Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एसएसबी 42वी वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 96 प्रशिक्षुओं को वितरण किए प्रमाण पत्र ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एसएसबी 42वी वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 96 प्रशिक्षुओं को वितरण किए प्रमाण पत्र ।

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल

एसएसबी 42वी वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 96 प्रशिक्षुओं को वितरण किए प्रमाण पत्र ।

*सीमावर्ती लोगो के उत्थान हेतु पुनःशुभारम्भ किया कौशल विकास एवं व्यासायिक प्रशिक्षण*

दिनांक 13.01.2024 को एसएसबी 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। द्वारा सीमा चौकी मुंशीपुरवा चौकी परिसर के निकट नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम गंगा सिंह उदावत, कमांडेंट 42वीं वाहिनी के नेतृत्व में कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती युवा ग्रामीण/छात्र/छात्राओं को कौशल विकास व व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत 60 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर , सिलाई कढाई प्रशिक्षण , तथा 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक संपन्न किया गया जिसके दौरान 96 लाभार्थी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को कमांडेंट महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही मशरूम संबंधित सामग्री का वितरण किया गया ।

एसएसबी लगातार नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम , सामाजिक चेतना अभियान , पशु चिकित्सा शिविर, मानव चिकित्सा शिविर एवं अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को लाभान्वित करती रहती है । बताते चले की बीते मार्च 2023 में वाहिनी द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सीमा क्षेत्र के जरुरतमंद किसानो के लिए कृषि उपकरण, गैर पारम्परिक उर्जा का विकास स्त्रोत को बढ़ावा देने के उद्द्येश्य से सोलर लाइट का वितरण, सीमा क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्द्येश्य से विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री का वितरण किया गया था। साथ ही माह अक्टूबर माह में सामाजिक चेतना अभियान के तहत सीमावर्ती लोगो को व्यवसाय सृजन के उदेश्य से मुर्गी के चूजे का वतरण किया गयाा। वाहिनी द्वारा इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में अतिथि डा.उमाशंकर वैश्य(चेयरमैन रुपैडिया),  रीती,(प्रबंधक)ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच, पंकज साहू वनाधिकारी अब्दुल्लागंज उपस्थित रहें । अतिथि महोदय ने कार्यक्रम में एसएसबी के इस कल्याणकारी कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान दिलीप कुमार,उप – कमांडेंट, सहा. कमाण्डेंट राजकुमार व अन्य अधिकारी एवं अतिथिगण, सीमावर्ती जनता, छात्र एवं बल कार्मिक उपथित रहें।

 

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply