Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / दातागंज विधायक ने गौशाला में गायों को हरा चारा व गन्ने की मिठाई खिलाई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दातागंज विधायक ने गौशाला में गायों को हरा चारा व गन्ने की मिठाई खिलाई

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा

दातागंज विधायक ने गौशाला में गायों को हरा चारा व गन्ने की मिठाई खिलाई

बदायूँ 12/01/2024 दातागंज के भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने शनिवार को मरौरी गौशाला में कहा कि गाय की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती। जो गाय को श्रद्धा भाव से भोजन खिलाता है, उसे सभी कुछ प्राप्त हो जाता है।

विधायक ने कहा है वैदिक साहित्य के अनुसार जिन देवताओं का पूजन हम मंदिरों व तीर्थी में जाकर करते है। वे सारे जीवन रूप में देवता समूह रूप से गौ माता में नित्य विराजमान है।

उन्होंने मौजूद लोगों से गौ सेवा का संकल्प कराया। जिसके साथ ही गायों को हरा चारा खिलाए। जिसके बाद गन्ने की मिठाई खिलाई।

म्याऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य, खंड विकास अधिकारी म्याऊं अखिलेश चौबे, संदीप यादव, कुंवरपाल कश्यप, भावेश प्रताप सिंह, वीर प्रताप, अर्रेश प्रताप सिंह, उसावां मंडल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह आदिगणमान्यलोग मौजूद रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply