रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित।
कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं को बताने के लिए कई विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल
अयोध्या – विकासखंड मवई के गांव गांव में सरकारी योजनाओं को बताने के लिए जिला मुख्यालय से आया विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी वैन गुरुवार को सरकारी योजनाओं को बताते हुए ग्राम पंचायत भटमऊ नरायनपुर के बनी गांव पहुंची।जहां एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया।गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने व संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी आदेश चौधरी ने किया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक राम चन्द्र यादव ने विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है।इससे लोग जागरूक हो रहे है और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सजग भी हो रही है।इन्होंने सरकार की आजीविका मिशन योजना कृषि सम्मान निधि स्मार्ट गोल्डेन कार्ड उज्ज्वला योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ दिलाई।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा किसानों को सम्मान निधि का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर ग्राम वासी दिनेश तिवारी,दिलीप शुक्ला, राजकुमार तिवारी,रामदास यादव के अलावा ए एन एम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा बहू आदि उपस्थित थे।ग्राम प्रधान ने अपनी तरफ से भीषण ठण्ड को देखते हुए गरीबों को कम्बल वितरित किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रतनपुर में भी ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने की।इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।