रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
डीएम ने रात्रि में अलाव, रैन बसेरा का निरीक्षण किया तथा जरूरतमंदों को कंबल बांटे
बदायूँः 11/01/2024 जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के साथ देर रात मंडी समिति बदायूं, पुलिस लाइन चौराहा लालपुर, सहित शहर में घूम कर शेखूपुर चीनी मिल, राजकीय मेडिकल कॉलेज तत्पश्चात उझानी रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित पूरे उझानी में भ्रमण कर रैन बसेरा, अलाव आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने शेखूपुर चीनी मिल में रेन बसेरा का निरीक्षण किया जिसमें मौजूद किसानों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने चीनी मिल जीएम को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में साफ सफाई एवं व्यवस्थाएं ठीक कराई जाए।
चीनी मिल परिसर में जहां आवश्यकता हो वहां पर और अलाव जलवाए जाएं। डीएम ने गन्ना लेकर आए किसानों की समस्या सुनी और जीएम को निर्देश दिए जल्द से जन्द व्यवस्थाएं ठीक की जाए। उझानी रेलवे स्टेशन पर अलाव जलते न मिलने पर डीएम ने निर्देश दिए कि नियमित प्रतिदिन अलाव जलाया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी में साफ सफाई ठीक ना होने पर डीएम ने साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण के दौरान मरीजों एवं तीमारदारों से इलाज के संबंध में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के वार्डों में दुर्गंध, पर्याप्त प्रकाश, साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं ठीक ना होने पर उन्होनें कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राथमिकता पर यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए।
डीएम ने देर रात्रि भ्रमण के दौरान गरीब और असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए और गरीब, असहाय व्यक्ति कंबल पाने से वंचित न रहे।
उन्होने कहा कि कडाके की ठंड के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न चौराहों व महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय व्यक्ति रैन बसेरा एवं शेल्टर होम में निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था है। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड को देखते हुए और अलाव की व्यवस्था चलती रहे। उन्होंने कहा कि ठंड से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराश्रित एवं असहाय के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के रैनबसेरों व अलाव की व्यवस्था है।