Breaking News
Home / आयोध्या / मवई अयोध्या – नवागत आबकारी निरीक्षक ने रुदौली तहसील की लगभग दर्जन भर देशी शराब दुकानों का किया औचक निरीक्षण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – नवागत आबकारी निरीक्षक ने रुदौली तहसील की लगभग दर्जन भर देशी शराब दुकानों का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

मवई अयोध्या – नवागत आबकारी निरीक्षक ने रुदौली तहसील की लगभग दर्जन भर देशी शराब दुकानों का किया औचक निरीक्षण

 

विभागीय नियमावली के तहत शराब दुकानों का संचालन कराना प्रथम प्राथमिकता – अरविंद कुमार राय

अयोध्या – रुदौली सर्किल के नवागत आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने अपने हमराही वरिष्ठ आरक्षी यश कुमार तथा आरक्षी सरोज अहमद सहित अन्य आबकारी पुलिस कर्मियों के साथ सर्किल रुदौली की लगभग दर्जन भर देशी शराब, विदेशी मदिरा तथा ठंडी बियर की दुकानों का आज दिनांक 10 जनवरी 2024 को सघन अभियान के तहत औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय द्वारा क्षेत्र के मवई , नेवरा, सड़वा, शेरपुर, उमापुर, बाबा बाजार भक्तनगर, विगिनिया पुल,रुदौली प्रथम, रुदौली द्वितीय, आदि दर्जन भर शराब की दुकानों का सघन अभियान के तहत औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विभिन्न शराब की दुकानों के अधिकृत विक्रेताओं को संबंधित अभिलेखों के व्यवस्थित रख रखाव, साफ-सफाई, देशी मदिरा पेयस्थल की व्यवस्थित समुचित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आबकारी विभाग की नियमावली के तहत कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, तथा कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ,आबकारी मानक के प्रतिकूल कार्य करने वाले विक्रेता के विरुद्ध विभागीय नियमावली के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply