Breaking News
Home / अयोध्या / कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण कुछ प्रभारी चिकित्साधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए जिलाधिकारी ने
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण कुछ प्रभारी चिकित्साधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए जिलाधिकारी ने

रिपोर्ट सर्वेश कुमार त्रिपाठी सीएमडी न्यूज़

कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण कुछ प्रभारी चिकित्साधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए जिलाधिकारी ने

 

बस्ती मे आज 09 जनवरी विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने गौर, मरवटिया, बनकटी, रूधौली के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होने मरवटिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि एसीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ के बीच समुचित कार्य आवंटन करें। साथ ही एक एसीएमओ की जनपद में तैनाती के लिए शासन को संस्तुति भिजवायें। उन्होने संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी कप्तानगंज का वेतन बहाल करने का निर्देश दिया है।

उन्होने सीएचसी हर्रैया में कोल्डचेन रिनोवेसन का कार्य कराने के लिए ईओ नगर पंचायत हर्रैया को निर्देशित किया है। उन्होेने गायघाट स्वास्थ्य केन्द्र का कायाकल्प कार्य एक सप्ताह में पूरा कराने का निर्देश दिया है। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। उन्होने अवशेष 19 आशा का चयन समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होने स्वास्थ्य उपकेन्द्र रिनोवेसन, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के फंड, महिला नसबंदी, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, 12 माह के पूर्व पूर्ण टीकाकरण तथा मरीजो के स्वास्थ्य का डिजिटल एकाउंट (आभा) तैयार करने की स्थिति की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि आभा के संबंध में सभी डाक्टर का प्रशिक्षण कराया जाय।

वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होने दुबौलिया, बनकटी, परसरामपुर, मरवटिया, विक्रमजोत के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पूर्ण कार्यो के सापेक्ष भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 15 कम्प्यूटर आपरेटर तथा 6 एलटी के मानदेय के भुगतान करने का निर्देश दिया है।

उन्होने निर्देश दिया कि जनवरी माह में 1.69 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होने घर-घर सर्वे करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि एक दिन में आज 1188 कार्ड बनाये गये है तथा इस आधार पर जिले का प्रदेश में 12वीं रैंक प्राप्त हुयी है। इस योजना के लिए उन्होने डिप्टी सीएमओ डा. एस.बी. सिंह को प्रभारी नामित किया है।

उन्होने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संचालन के लिए डा. अशोक चौधरी को जनपदीय प्रभारी नामित करते हुए जनवरी माह में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में प्रथम बच्चें का 12214 के सापेक्ष 3761 तथा दूसरे बच्चें का 3054 लक्ष्य के सापेक्ष 1322 रजिस्टेªशन हो पाया है। उन्होने डब्ल्यूएचओ तथा यूनिसेफ द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ को सुधारात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, एसआईसी डा. एस.सी. कौशल, डीआईओ डा. विनोद कुमार, पीडी राजेश झा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, डा. एस.बी. सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।

आयुष विभाग के हर्बल गार्डन बनाने का दिया निर्देश-

आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने हर्बल गार्डन समय से तैयार करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि आयुर्वेद में 11 तथा होम्योपैथ में 3 हर्बल गार्डन बनाने का लक्ष्य है। इसमें से केवल होम्योपैथ का हर्बल गार्डन तैयार हो जाया है। जिलाधिकारी ने इसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि जनपद में आयुर्वेद के 27, होम्योपैथ के 17 तथा यूनानी के 3 अस्पताल है। आयुष विभाग के कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होेने जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी का वेतन बहाल करने का निर्देश दिया है।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply