Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अष्टम दिवस पर बाबा परमहंस धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाबपूरा मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा हुआ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अष्टम दिवस पर बाबा परमहंस धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाबपूरा मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा हुआ।

रिपोर्ट अंकित अवस्थी 

अष्टम दिवस पर बाबा परमहंस धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाबपूरा मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा हुआ।

 

बहराइच जिले के शिवपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत बरदहा बाबा परमहंस जी महाराज की पुण्य तिथि एवं पौष मास मेला के उपलक्ष्य में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अष्टम दिवस पर प्रयागराज से पधारे कथा व्यास पंडित श्रीकान्त मिश्र जी ने भरत जी के चरित्र का बहुत सुंदर मार्मिक वर्णन किया। पूरे मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं भीड़ 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक देखने को मिली कथा प्रवक्ता महराज ने बहुत ही सुन्दर वर्णन करते हुए कहा कि भरत जी श्रीराम से मिलने उन्हें वापस लाने के प्रयागराज से चित्रकूट की ओर बढ़ते हैं , उनके कदम यह सोचकर कि बड़े भैया से मिलने उन्हें वापस लाने जा रहा हूं तब उनके कदम खुशी से बहुत तेज तेज पड़ते हैं , और ज्यों ही उनके मन में विचार आता है भैया श्रीराम तो मेरे कारण से इन जंगलों में कांटो के बीच कष्ट उठा रहे हैं तो उनके कदम बहुत धीमे हो जाते हैं।श्री राम कथा प्रबंध समिति बाबा परमहंस धाम बरदाहा बाजार,आज अष्टम दिन पहुंचे क्षेत्रीय युवा नेता अनुराग मिश्रा जी और अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सूरज गुप्ता, रवि शंकर शुक्ला, दिलीप सिंह ,सुनील सिंह ,विनोद कुमार दीक्षित, पंडित मिथिलेश मिश्रा, सुनील कुमार मौर्य, विजय कुमार मिश्रा, विनोद कुमार गुप्ता इमामगंज, राममूर्ति गुप्ता, सूबेदार सिंह सहित कथा पंडाल में हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply