Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / हर घर-घर पहुंच रहा है श्री राम लला का पूजित अक्षतः 22 को मनायेंगे दीपावली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हर घर-घर पहुंच रहा है श्री राम लला का पूजित अक्षतः 22 को मनायेंगे दीपावली

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती 

हर घर-घर पहुंच रहा है श्री राम लला का पूजित अक्षतः 22 को मनायेंगे दीपावली

 

 

बस्ती। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का अभियान निरन्तर जारी है। पूजित अक्षत पाकर लोगों में प्रसन्नता है। विभाग प्रचारक अजय नारायण ने बताया कि जनपद के शहर व ग्रामीण इलाकों में पूजित अक्षत वितरण अभियान कार्यक्रम के तहत घर-घर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने का आग्रह किया जा रहा है।

कार्यवाहक आशीष जी, भाजपा नेता सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने बताया कि जय श्रीराम का जयघोष कर कार्यकर्ता अक्षत वितरण अभियान में बांटे जा रहे आमंत्रण पत्रक के माध्यम से भक्तों को अवगत करा रहे हैं। पत्रक के पिछले हिस्से में मंदिर के स्वरूप व इसकी विशेषताओं की जानकारी दी गई है। पत्रक में बताया गया है कि 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्तों को रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे। मंदिर में बनने वाले अन्य प्रकल्पों, मंदिर की भी जानकारी दी गई है। कार्यकर्ता लोगों से 22 जनवरी को पूजा, कीर्तन करने व शाम को भव्य दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे हैं। मेडिकल कालेज, पोखर भिटवा, परसा टूडी, कुदरहा, लालगंज, बानपुर के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत का वितरण किया गया।

डा. लालमणि पाल, त्र्यंबक दूबे , धीरज तिवारी, जानकी, मन्तोष सिंह, श्रद्धेय पाल, गोपेश पाल के साथ ही बड़ी संख्या में लोग अक्षत वितरण कर श्री अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के प्राण संदेश पहुंचा रहे हैं।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply