रिपोर्ट सर्वेश त्रिपाठी सीएमडी न्यूज़ बस्ती
गरीब व गंभीर मरीजों के लिए भगवान है हरैया क्षेत्र के अनिल त्रिपाठी
गरीब व गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज के लिए भगवान से कम नहीं है अनिल त्रिपाठी इस भाग दौड़ भर जिंदगी में अपने अपनों के काम नहीं आते वही बस्ती जिले के हरैया क्षेत्र अंतर्गत ठुठवा गांव के समाजसेवी अनिल त्रिपाठी को गरीब असहाय मरीजों की सेवा को लेकर जज्बा कायम है वह लखनऊ जैसे बड़े शहर में केजीएमसी पीजीआई विवेकानंद इत्यादि अस्पतालों में निस्वार्थ भाव से मरीज का उपचार कराते हैं जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के जो गरीब किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन्हें वह अपने खर्चे से लखनऊ में उपचार कराते हैं क्षेत्र में इनको लोग पूर्वांचल देवदूत के नाम से भी जानते हैं मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक व गरीबों के मसीहा अनिल त्रिपाठी ने बताया की लगभग 5 साल से वह यह बीड़ा उठाए हुए हैं उन्हें बताया अब तक 3000 से अधिक मरीज का इलाज कर चुके हैं मां के इलाज के दौरान अस्पतालों में गरीबों को देखकर यह संकल्प लिए थे