रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – प्रशिक्षण प्राप्त कर दीदियों ने लिया आत्म निर्भर बनने का संकल्प
अयोध्या – खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन। दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने टेडी बियर का प्राप्त किया मास्टर ट्रेनर सवीना खातून से प्रशिक्षण। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाओ मे दिखी खुशी। 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नई उड़ान सामाजिक उत्थान सेवा समिति की अध्यक्षा सवीना खातून ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि अब समय आ गया है महिलाओं को आत्म निर्भर बनने का, उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि एक दिन ग्राम पंचायत नेवाज पुर विकासखंड मवई के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह महिलाए एक बड़ा टेडी बियर का उद्योग खोलेंगी और आत्मनिर्भर बनेगी। हम आपको बताते चले कि विकासखंड मवई के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवाज पुर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा था। जिसका समापन दिन रविवार को किया गया। समापन के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मिलते ही महिलाओं के चेहरे पर दिखी मुस्कान, प्रमाण पत्र पाते ही महिलाओं ने कहा कि अब हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे । रुदौली विकासखंड व मवई विकासखंड की महिलाओं व दीदीयों का हिम्मत व साहस बढ़ाने का कार्य कर रही हैं नई उड़ान सामाजिक उत्थान सेवा समिति की अध्यक्षा सबीना खातून। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी सभी महिलाओं को मास्टर ट्रेनर ने सबीना खातून ने आत्मनिर्भर बनने के लिए अनेकों प्रकार की जानकारियां प्रदान की।इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बहराइच छत्तरपाल सिंह,
सहायक अध्यापक घनश्याम, पुष्पा, रीता, नाज बानो ,रूबी ,मीरा, पूनम सहित अन्य लोग रहे उपस्थित।