रिपोर्ट- सर्वेश तिवारी सीएमडी न्यूज़ बस्ती
प्रदेश सरकार के आदेश पर भले ही छुट्टा पशुओं से राहत दिलाने के लिए जिले में जगह-जगह गोशाओं का निर्माण कराया गया है लेकिन इसकी हकीकत कुछ और है। इस समय हालात यह हैं कि गोशालाओं से ज्यादा छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। इनसे न सिर्फ फसलें ही बर्बाद हो रहीं हैं बल्कि यह लोगों की चोटिल भी कर रहे हैं। इसके बावजूद पशुपालन विभाग इनको गंभीरता से नहीं ले रहा है।
जनपद के ग्राम सभा तेनुई चेत सिंह व मधवापुर के सिवान मे छुट्टा जानवर अपरा तफरी मचा दिए हैं और किसानों के लिए मुसीबत बढ़ा दिए हैं किसान उदय नारायण तिवारी विजय संतोष तिवारी पिंकू तिवारी ने बताया की दर्जनों की संख्या में छुट्टा जानवर फसल को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं साथ में यदि फसल को बचाने के लिए किसान जानवरों को भगाने जाते हैं तो उन पर वार करने के लिए जानवर दौड़ा लेते हैं इस संबंध में BDO गौर से बात करने पर उन्होंने बताया की सफाई कर्मी को भेजते हैं अब देखना है कि प्रशासन अमल करेगा कि नहीं या फिर किसी बड़े घटना का इंतजार कर रहा है।