रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी कोटेदारों का लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने तहसील परिसर नानपारा में इकट्ठा हुए इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नानपारा को तहसील परिसर में जरिये तहसीलदार को दिया। ज्ञापन में जल्द लाभांश न बढ़ाने पर नए साल में पहली जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।
ज्ञापन देने पहुँचे कोटेदारों ने बताया की देश के अन्य प्रदेशों में उचित दर विक्रेताओं को लाभांश काफी अच्छा दिया जाता है। उत्तर प्रदेश में दुकानदारों को सबसे कम 90 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। लाभांश बढ़ाने की प्रदेश के कोटेदार लंबेे समय से मांग करते आ रहे हैं। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो पा रही है कोटेदारों ने ज्ञापन देकर अपनी मांगों को बुलंद किया।
#बहराइच– मानदेय व कमीशन बढ़ाए सरकार, नए साल से राशन वितरण ठप कर हड़ताल करेंगे कोटेदार#latestnews #breakingnews #breaking #dailynews #newspaper #news #cmdnews #NewsUpdate #UPDATE #up #watch #NewsAlert #YogiKaNayaUP #YogiAdityanath #NarendraModi #yogi #cmup #upgovernment pic.twitter.com/PaE3sY4ZJA
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) December 26, 2023
ज्ञापन में कहा गया है उनको यहां पर 90 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मानदेय दिया जा रहा है, जबकि अन्य प्रदेशों में इससे अधिक रुपये दिया जा रहा है। लाभांश में बढ़ोतरी न होने पर पहली जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान नबाबगंज ब्लॉक व शिवपुर ब्लॉक के कोटेदार सहित विनोद कुमार मौर्य, धर्मराज वर्मा, उमेश कुमार गुप्ता,नसीम बेग आदि मौजूद रहे।