Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच- हरे भरे आम के वृक्ष की हुई कटान, आयुक्त ने अवैध कटान पर अंकुश की कही थी बात
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच- हरे भरे आम के वृक्ष की हुई कटान, आयुक्त ने अवैध कटान पर अंकुश की कही थी बात

जिले के वन क्षेत्र नानपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नानपारा देहात के रानीपुर बनकटी गांव में हरे भरे आम के वृक्ष की कटान हुई।
22 दिसंबर को बहराइच में हुई बैठक में वन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करने के साथ-साथ पेड़ों के अवैध कटान हुआ वन्य जीव के अवैध शिकार पर अंकुश के लिए वन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे साथ ही मंडल में वन क्षेत्र के विस्तार के लिए आयुक्त भूमि आवंटन कार्य में वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही थी।
एक और अवैध कटान पर शीर्ष अधिकारियों के द्वारा आए दिन निर्देश जारी किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर आए दिन नानपारा वन रेंज क्षेत्र से हरे भरे पेड़ों के कटान की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही है 24 दिसंबर को लगभग आधा दर्जन से अधिक पेड़ रानीपुर बनकटी नानपारा देहात गांव के किनारे लगे आम के वृक्ष में कटान शुरू की गई और एक पेड़ की कटान अवैध तरीके से कर दी गई। सूत्रों के अनुसार अवैध कटान करने वाले अन्य लगे पेड़ की कटान करने की शिनाख्त में भविष्य में है और शिकायत के बाद वन कर्मी पहुंच कार्यवाही की बात कहने लगे समाचार लिखे जाने तक जुर्माना एवं अवैध पेड़ कटान जब्त की कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है। ज्ञात हो कि वन विभाग के कुछ कर्मी कई सालों से नानपारा में ही तैनात हैं।

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply