रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
विकास खण्ड मवई के ग्राम द्वारिकापुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
अयोध्या – विकास खण्ड मवई के ग्राम द्वारिकापुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हिमांशु निषाद ने की।इस अवसर पर ग्रामीणों ने चौपाल में पहुंच कर अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) श्री कांत कृष्ण ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।ग्राम विकास अधिकारी विकास रावत ने बताया कि चौपाल में पेंशन से सम्बन्धित दो,आवास से सम्बन्धित तीन तथा शौचालय से सम्बन्धित एक समस्या आयी थी।पेंशन के लिये लाभार्थी से ऑन लाइन कराने के लिये कहा गया।आवास के लिये बताया कि आवास प्लस की साइड खुलने पर पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।शौचालय के लिये भी प्रयास कर लाभार्थी को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।ग्राम चौपाल समाप्त होने पर ए डी ओ आई एस बी श्रीकांत कृष्ण तथा ग्राम विकास अधिकारी विकास रावत ने गांव में बन रही एक इंटरलाकिंग तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।इस अवसर पर तकनीकी सहायक मनरेगा आशीष तिवारी रोजगार सेवक साहब प्रसाद पंचायत सहायक आकृति श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।