रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मिशन शक्ति नारी स्वावलंबन के तहत शुक्रवार को मवई ब्लॉक के भवानीपुर कार्यालय पर स्वरोजगार उन्मुख ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मवई अयोध्या – महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण देगा उद्योग विभाग
मिशन शक्ति नारी स्वावलंबन के तहत शुक्रवार को मवई ब्लॉक के भवानीपुर कार्यालय पर स्वरोजगार उन्मुख ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की विभिन्न इलाकों से आई महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी दी गई।
उपायुक्त ज्योति मौर्य ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान कर महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार स्वरोजगार उन्मुख ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसके तहत क्षेत्र की 200 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाना है।
शनिवार से 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ भवानीपुर पंचायत कार्यालय पर होगा। 1.98 लाख का ई-रिक्शा क्रय करने वाली महिलाओं को विभाग की ओर से 25 प्रतिशत यानी 50 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।ड्राईविंग लाइसेंस विभाग फ्री में बनवाएगा। इस दौरान भवानीपुर की महिला प्रधान रेशमा देवी प्रधान पति दुर्गा प्रसाद रावत प्रधान प्रतिनिधि अवधेश तिवारी(सतन) सीमा. मौजूद रहे।