बहराइच- 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मजलिसों का आयोजन हुआ जिसमें रसूल हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा की शहादत के बारे में उलिमाओं ने बयान किया समापन के दिन मुजफ्फर नगर से आये मौलाना मीसम अब्बास ने पहली मजलिश पढ़ी दूसरी मजलिस मौलाना बाकर सज्जाद ने आखरी मजलिस मौलाना अज़ीम हुसैन ने पढ़ी इस मौके पर महिला पुरुष सभी लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और जन्नतुल बकी पर जाकर हजरत फातिमा की शहादत का गम बनाया । मौलाना सय्यद अब्बास रजा आबिदी ने रसूल की शहजादी हजरत फातिमा की सीरत पर बयान करते हुए कहा हजरत फातिमा महिलाओं के लिए रोल मॉडल है उन्होंने अपनी जिंदगी दीन के तरीके पर सादगी के साथ गुजारी है हम सभी लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलना होगा। इस मौके पर अजाए फतिमिया की कमेटी के जीशान कदीर , मुस्तफा अली खान, राशिद नवाब,कदीर नवाब ,आबिद हुसैन, अली हुसैन , रजी हैदर, फैजी , सैफ दुर्रानी ,गययूर, सय्यद कलीमअब्बास सहित भारी संख्या में आजादारों ने शिरकत की ।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- अय्यामे आजाए फातिमा की पांच रोज़ा मजलिसों का आयोजन नानपारा के मोहल्ला किला में नवाब मुंनन साहब मस्जिद में किया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव
समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …