रिपोर्ट आशीष सिंह
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे डिप्टी सीएम, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर समस्या का समाधान है : केशव प्रसाद मौर्य
सिद्धौर, बाराबंकी। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक व्यक्ति की हर समस्या के समाधान की यात्रा है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी,हर समस्या के समाधान की गारंटी है। उक्त बातें गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम बम्हौरा लोधी
में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, हर समस्या के समाधान की गारंटी
विकसित भारत के संकल्प के साथ, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश व प्रदेश के कोने-कोने में पहुंच रही है। अब आम लोगों ने इस यात्रा की कमान संभाल ली है। हर व्यक्ति इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित है। एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होती है, वहां से दूसरे गांव, शहर के लोग इस यात्रा की अगुवाई करने लग जाते हैं। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के सत्कार की भी एक बड़ी स्पर्धा चल रही है। डिप्टी सीएम ने मोदी की गारंटी वाली गाड़ी युवा शक्ति और नारी शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है। इसका अधिक से अधिक लाभ आप सब लोग उठाएं और विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं । हमारा संकल्प, विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इस यात्रा का उद्देश्य वंचितों तक पहुंचना है ,उन कमजोर लोगों तक पहुंचना है,जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठाया है। इस दौरान लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि सहित आदि योजनाओं का लाभ दिया गया।
इस मौके पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष अरिवंद मौर्य,
जिला पंचायत अध्यक्ष राज रानी रावत,बैजनाथ रावत ,विधायक दिनेश रावत , एमएलसी अंगद सिंह,विधायक सकेन्द्र वर्मा,प्रमोद तिवारी,अम्बरीष रावत,सन्दीप गुप्ता,अवधेश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, एस पी दिनेश सिंह,डी एम सतेन्द्र कुमार, पंकज सिंह, राहुल सिंह व आदर्श सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।