रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में किया सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ
बस्ती। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खेल के माध्यम से इंडिया गठबंधन पर हमला बोला, उन्होंने ने कहा की टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत ने कभी इतना मेडल नहीं जीता, मोदी जी के नेतृत्व में टोक्यो ओलंपिक में बड़ी संख्या में मेडल मिला, इस का सबसे बड़ा कारण की मोदी जी ने भारत को इंडिया के दायरे से निकाल कर भारत के दायरे में पहुंचा दिया है, जब मैं इंडिया कहता हूं तो खिलाड़ी कहां से आते हैं मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों से आते थे लेकिन मोदी जी के आने के बाद खिलाड़ी गांव, गरीब के घर से आते हैं और वो ओलंपिक तक पहुंचते हैं, यह है नीति का प्रवर्तन, और नियत नेतृत्व की छमता,
वहीं कांग्रेस के पिछड़ों की राजनीति पर जेपी नड्डा ने जमकर हमला बोला, राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा की आप संसद में नेताओं को भेजते हैं वाद विवाद के लिए लेकिन उन लोगों ने जोकर का काम पकड़ लिया है, भारत के उपराष्ट्रपति जो संवैधानिक पद पर बैठे हैं, किसान के बेटे हैं पिछड़ों के नेता हैं उनकी की नकल की जा रही है और यह कांग्रेस का सांसद राहुल गांधी उस की वीडियो बना रहा है, भारत के उपराष्ट्रपति धनकड़ जी जो संवैधानिक पद पर बैठे हैं वो किसान के बेटे हैं, पिछड़ों के नेता हैं, वो पिछड़ों के प्रतिनिधित्व के रूप में हैं वो जाट के बेटे हैं आज उनका मजाक किया जाता है, क्या भारत ऐसे लोगों को सहेगा, आज कल कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है आजकल कैमरा मैन का काम संभाल लिया है।
वहीं सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश है, खेल को हम लोग आगे बड़ा रहे हैं, हर गांव में खेल का मैदान और जिम खोली जा रही है, इसी क्रम में हमने प्रदेश में 65 हजार स्पोर्ट्स किट बांटने का काम किया, उत्तर प्रदेश सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है, जिसमे डिप्टी एसपी और नायब तहसीलदार का पद खिलाड़ियों को दिया गया है, खेल कोटा से 500 पद खिलाड़ियों के लिए निकल रहे हैं, खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण के भी व्यवस्था की गई है।
मंच पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी, भूपेंद्र सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रभारी मंत्री राकेश सचान, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रदेश महामंत्री एमएलसी सुभाष यदुवंश, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक अजय सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला प्रभारी समीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।