रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
जिला बहराइच के विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत सरैया के प्राथमिक विद्यालय मुन्नुपुरवा में मिड डे मील में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।
मुन्नुपुरवा प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने बताया की मिड डे मील में बच्चो के लिए फल दूध रोटी आदि की व्यवस्था सालों से नही की गई है प्राथमिक विद्यालय मुन्नुपुरवा में सेकड़ो बच्चे पढ़ते हैं जहां सरकार के द्वारा मिड डे मील योजना द्वारा बच्चो को भोजन फल दूध की व्यवस्था सरकार द्वारा करवाई जाती है और उसकी देख रेख की जाती है लेकिन फिर भी देखरेख की आखों धूल झोंकने का कार्य सालों से चलता रहा है उसके बाद भी कार्यवाही मिड डे मील मिड डे मील योजना को धराशाई करके प्राथमिक विद्यालय मुन्नुपुरवा में सालों से रोटी नही बनी फल दूध वितरण नही सिर्फ कागजों पर सब वितरण होता रहा विद्यालय के इंचार्ज शिक्षक प्रधान सहित जिम्मेदारों की व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है बच्चो ने बताया तहरी अधिकतर व सब्जी चावल बनता है उसकी मात्रा कम रहती है। विद्यालय के रसोइया ने बताया कि जबसे यह प्रधानी शुरू हुई है तबसे 2 बार रोटी बनी है विद्यालय में फल दूध आदि विरतण नही हुआ है विद्यालय में समरसेबल टोटी आदि की व्यवस्था ध्वस्त हैं। तीन साल से हो रहे मिड डे मील में गड़बड़ी की यदि जांच हो तो बड़ा खुलासा सम्भव है।