Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / युवा कल्याण एवं प्रा० विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाघान में खण्ड स्तरीय उसावाँ मे खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

युवा कल्याण एवं प्रा० विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाघान में खण्ड स्तरीय उसावाँ मे खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

युवा कल्याण एवं प्रा० विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाघान में खण्ड स्तरीय उसावाँ मे खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती चन्दन देवी जुनियर हाई स्कूल करीमनगर के प्रागण मे आयोजन किया गया .प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रवन्धक महीपाल सिहं ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्णणएवं द्वीप प्रज्वलित कर .शुभारम्भ किया गया साथ ही विजयी प्रतिभागियो को पुरूण्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किये गये ।

जू० वर्ग 100मी० दौड़ में कीर्ति ने प्रथम स्थान तथा पुरूषवर्गमे 100मी दौड़ में विकास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा त्नोंग जम्प में कामिनी प्रथम तथा पुरुष वर्ग सुरजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया महिलावर्ग कवड़डीकरीमनगरटीम ने प्रथम स्थान तथा पुरुष वर्ग में कवड्डीएवं वाली वाल में फतेहगढ़ टीमो ने प्रथम स्थान प्राप्त किपा इसी क्रम में 100मी ० दौड में प्रियंका प्रथम तथा हरवेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कियातथा लौग जम्प मे कामिनी प्रथम तथा अखिलेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कवडड़ी में महिलाटीम रौता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा वालीवाल टीम हजारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
सीनियर वर्ग में 100मीO दौड में वविता तथा पप्पू ने प्रथम स्थान प्राप्त किपा कवडड़ी मे रौता तथा वालीवाल में फतेहगढ् की टीमो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. महीपाल सिंह के द्वारा विजयी प्रतिभागियो को पुरूण्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण किये गयें। इस अक्सरपर क्षेत्रिययुवाकल्याणएवं प्रादेशिक विकासदल अधकारी कान्तिप्रसाद अनंगपाल यादव ओम पाल सिहं व गण मान्य लोग मौजूद रहे

बदायूँ से हरिशरण शर्मा व्यूरोचीफ

11 दिसम्बर 2023

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply