रिर्पोट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के नवनिर्माण की खुशी में धार्मिक अनुष्ठान की चहूंओर धूम,
अयोध्या – नरौली श्रीकृष्णा महा विद्यालय प्रांगण में गत दो दिसंबर से 11 दिवसीय श्रीराम चरित मानस का हो रहा है कथा पाठ
रुदौली सर्किल के श्रीकृष्णा आर टी एस महाविद्यालय प्रांगण में 11 दिवसीयश्रीराम चरितमानस का सुबह शाम विद्धान पंडितो द्वारा किया जा रहा कथा पाठ जो वर्तमान समय पूरे शबाब पर, श्रीराम भक्तो की होती है भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
भाजपा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव सुबह/ शाम की पूजा आरती एवं कथा पाठ के समय कार्यक्रम में निभाते हैं पूर्ण भागी दारी, प्रत्येक दिन कथा पाठ के बाद लोगो से होते हैं रूबरू, सुनते है जन समस्याएं
11 दिवसीय श्रीराम चरितमानस कथा पाठ का पहली बार क्षेत्र में हो रहा आयोजन, जिसमें आसपास के गांव के अलावा दूर दराज के गांव से श्रीराम भक्तों/ कथा प्रेमियों की उमडती है भारी भीड़ लोगों का मन मोह रही है।
प्रत्येक दिन भोर की बेला में पूजाआरती के उपरांत सुबह 7:00 से ०९ तथा शाम को ०7 से १० बजे तक होता है रामचरितमानस कथा का पाठ, कतारबद्ध तरीके से अपने- अपने आसन पर विराजमान श्रीराम भक्त पीले वस्त्रों में लगते हैं मनमोहक,
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के नवनिर्माण की खुशी में धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रमों की धूम मची हुई है इसी कड़ी में रुदौली सर्किल के श्रीकृष्णा आर टी एस महाविद्यालय नरौली के प्रांगण में 11 दिवसीय श्रीराम चरितमानस कथा के पाठ का आयोजन किया गया है, जो वर्तमान समय पूरे शबाब पर है, धार्मिक कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता व कथा वाचक उद्सैन अदैत्कल महाराज द्वारा उपस्थित लोगों को श्रीरामचरित मानस कथा का पाठ बहुत ही मार्मिक ढंग से कराया जाता है, उक्त धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ गत 2 दिसंबर 2023 से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया है, जिसका समापन आगामी 12 दिसंबर 2023 को पूर्णाहुति के उपरांत वैदिक मंत्रोंच्चार से विद्वान पंडितो द्वारा किया जाएगा, प्रत्येक दिन भोर की बेला में पूजा आरती आराधना के उपरांत सुबह 7 से 9:00 बजे तक एवं शाम को 7 से 10:00 बजे तक श्रीरामचरित मानस की कथा का पाठ बहुत ही व्यवस्थित ढंग से कथा स्थल पर मौजूद सर्व जन द्वारा किया जाता है, इस धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम में आस पास के गांव के अलावा दूर दराज के गांव से भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भक्त तथा प्रेमियों की भारी भीड़ एकत्र होती है, जो देखने योग्य है यहां बताना उचित होगा कि पूजा स्थल पंडाल में पीले / पीले वस्त्र (परिधान) पहन कर कथा पाठ करने वाले श्रीरामभक्तों को देखकर मन मुग्ध हो जाता है, रामनामी सनातन परमधर्म के तत्वाधान में उक्त धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से उपर्युक्त महाविद्यालय परिसर में श्रीराम चरितमानस का पाठ हो रहा है ,यहां पर धर्म और राजनीति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है आपको बताते चलें दिन 10:00 बजे तक पूजा पाठ में तन्मयता के साथ भागीदारी निभाने के बाद विधायक रामचंद्र यादव जन समस्याओं को भी सुनते हैं और यथासंभव निवारण करने में प्रयत्नशील है, जो अद्वितीय अकल्पनीय कार्य श्रेणी में आता है, पूजा प्रारंभ से पूर्व तथा कथा पाठ समापन के बाद जय श्रीराम का उद्घोष बीच गूंजता रहता है, जिससे सारा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य केशव राम यादव, वीरेंद्र शर्मा, रणधीर सिंह, निर्मल शर्मा, भीम सिंह ,संजय कुमार जायसवाल उर्फ पप्पू लाल, प्रधान ग्राम पंचायत नेवरा विक्रमा यादव , प्रधान ग्राम पंचायत रामपुर राजेश यादव, प्रधान बजरंगी यादव,प्रधान रसूलपुर नेवादा सुरेश कुमार, जग प्रसाद रावत, सत्यनाम सिंह, राम प्रेस यादव अध्यक्ष पूर्व प्रधान संघ रुदौली, के अलावा भारी संख्या में श्रीरामभक्त कार्यक्रम मेंबड़ी श्रद्धाभाव प्रेम के साथ उक्त धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम में शामिल रहते हैं।