Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / भाकियू ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर खून देने से नहीं होती कमजोरी : विक्रांत सैनी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भाकियू ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर खून देने से नहीं होती कमजोरी : विक्रांत सैनी

रिपोर्ट आशीष सिंह 

भाकियू ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर खून देने से नहीं होती कमजोरी : विक्रांत सैनी

 

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान का, कार्यक्रम जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक मैं किया गया हर माह की भांति हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने , फीता काटकर शुभारंभ किया शुभारंभ किया और अपर जिलाधिकारी ने किसानों के साथ खुद रक्तदान किया और किसानों का उत्साहवर्धन किया और प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान सकीना बानो गौरी कश्यप दिनेश वर्मा प्रथम जायसवाल शाला देवी ने रक्तदान कर महादानी बने कुल सात कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया अपर जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है और सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए और प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि लोगों को जागरूक होना पड़ेगा जिससे गरीब माताएं बहने खून की कमी से किसी की जान ना जाए यही हमारा मकसद है कि रक्तदान कर किसी का जीवन बचाया जा सके जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी आपने कहा कि किसान पर चढ़कर हिस्सा ले रहा है और प्रेरणा भी किसानों को जागरूक करने का भी काम संगठन के लोग कर रहे हैं मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विक्रांत सैनी जिलाध्यक्ष के गुड्डू यादव महासचिव राजकुमार गुप्ता शिवमोहन वर्मा मोहम्मद इस्माइल सतीश मौर्य कन्हैयालाल रावत मोहम्मद जुनेद मुकेश यादव फूलचंद यादव शुभम गुप्ता मेवालाल रावत जगन्नाथ वर्मा अनु सिंह अरविंद यादव सुषमा देवी अनीता वर्मा विनोद बाथम शिव शंकर शुक्ला संजय यादव राजू शहाबुद्दीन इरफान मास्टर अज्जू नेता अवधेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply