मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – मिशन शक्ति अभियान यूपी कांन के तहत 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाक मवई के अंतर्गत डायनमिक इंटर कॉलेज रानीमऊ चौराहे पर किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अमर बहादुर सिंह जी दादा रामबाबू मिश्रा पीके तिवारी विद्यालय के प्रबंधक मनोज मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी रजत वर्मा ने महिलाओं को ड्रेस वितरण कर उनका सम्मान किया श्री सिंह ने कहा कि किसी भी देश को सशक्त बनाने हेतु वहां की महिलाओं को सशक्त बनाना बहुत जरूरी है महिला एक मां बहन और पत्नी के रूप में अपनी भूमिका निभाती है तब जाकर वह सशक्त समाज एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है देश सरकार भले ही महिला हित में निरंतर कार्यरत है परंतु जब तक देश का हर नागरिक जागरुक होकर एक महिला को वह इज्जत और सम्मान नहीं देगा जो वह खुद के लिए उम्मीद करता है नारी सम्मान नारी सुरक्षा नारी स्वालंबन से ही देश का विकास होगा। रामबाबू मिश्रा ने कहा वह नारी ही है जिससे सारा संसार गतिमान है नारी है तो मां का आंचल है नारी है तो वह पुरुष के सुख-दुख में निस्वार्थ भाव से साथ निभाने वाली साथी है नारी है तो भाई के कलाई पर सजी हुई रखी है नारी ही रानी लक्ष्मीबाई दुर्गा काली बनाकर अपने हक के लिए लड़ती है नारी समाज में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है उसे हमें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए समाजसेवी रजत वर्मा ने कहा नारी सम्मान नारी सुरक्षा नारी स्व।लंबन से ही देश का विकास होगा महिलाएं बच्चों की परवरिश और घर को स्वर्ग बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाती हैं यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम उस महिला की सराहना करें और उन्हें सम्मान दें इस मिशन शक्ति अभियान के 6 दिनों से प्रशिक्षण में 150 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं इस अवसर पर कार्यक्रम के सुपरवाइजर प्रफुल्ल तिवारी अवधेश कुमार दीपक चौहान प्रशिक्षक श्रीमती मंजू कंचन सुलोचना यादव अर्चना यादव सुनीता अर्चना चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।