Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- ग्राम सचिवालय कंजड़वा बना धर्मशाला या इसे कहा जाय कबाड़ खाना, सामुदायिक शौचालय और जिम पार्क का ऐसा हाल, जिम्मेदारों पर कार्यवाही कब?
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- ग्राम सचिवालय कंजड़वा बना धर्मशाला या इसे कहा जाय कबाड़ खाना, सामुदायिक शौचालय और जिम पार्क का ऐसा हाल, जिम्मेदारों पर कार्यवाही कब?

ग्राम सचिवालय बना धर्मशाला, या इसे कहा जाय कबाड़ खाना

बहराइच। ब्लॉक मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत कंजड़वा में बना ग्राम पंचायत सचिवालय, न, होकर बल्कि कोई धर्मशाला हो, यही ही नहीं, ऐसी दुर्दशा, कि जैसे कोई कबाड़ खाना हो, जहाँ हमेशा ताला ही लटकता रहता है, और कपड़े सूखते रहते हैं। बल्कि धर्मशाला इस बात के लिये कि वहाँ बिस्तर लगा रहता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसी के द्वारा अवैध रूप से अपना रहन सहन बना रखा हुआ है।

वहीं यदि शौचालय की बात करें तो यह देखने को मिला, कि दरवाजा ही टूटा हुआ है। उक्त पंचायत भवन का उपयोग, मात्र किसी का अवैध आशियाना बन कर रह गया। ग्राम पंचायत में सचिवालय तो दिख रहा है, जबकि यहां से कोई भी कार्य संचालित नहीं हो रहा है। सभी ग्राम पंचायत में शासन ने ग्राम पंचायत सहायक की भी भर्ती कर दी है, और ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि वह पंचायत भवन पर पहुंचकर ड्यूटी अवश्य करें, और विकास कार्यों का संचालन पंचायत भवन से करें। लेकिन ग्राम पंचायत कंजड़वा का पंचायत भवन अस्तित्व में होने के बाद भी यहां के जिम्मेदार किसी भी प्रकार से सजक नहीं दिख रहे। आप फोटो में देख सकते हैं कि 10 नवंबर 2023 को समय 1 बजे पंचायत भवन की क्या स्थित है। समाचार लिखे जाने तक 4 दिसंबर हो गए और स्थित जो की त्यों रही कोई भी सुधार पंचायत भवन में देखने को नहीं मिला। ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय कंजड़वा की दिवालो में दरारें, प्राथमिक विद्यालय कंजड़वा में बने जिम पार्क कबाड़ बनकर कोने में पड़ा है शौचालय आदि की व्यवस्था भी दयनीय दशा में है। जल्द ही विस्तृत समाचार अन्य विषयों पर भी सीएमडी न्यूज़ प्रमुखता से लिखेगी।

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply