रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसियन संघठन की दातागंज तहसील स्तरीय बैठक म्याऊं पंचायत घर पर की गई। म्याऊं पंचायत घरवैठक जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आईरा संगठन की आयोजित की गई।
बदायूँ 2/12/2023 ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसियन संघठन की दातागंज तहसील स्तरीय बैठक म्याऊं पंचायत घर पर की गई। म्याऊं पंचायत घरवैठक जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आईरा संगठन की आयोजित की गई।
बैठक में तहसील क्षेत्र के अलग-अलग जगह से आए, पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे। जहां बैठक में विचार रखते हुए तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि सक्रिय होकर संघठित होना ही संघठन है। संघठन को तभी मजबूती प्रदान होती है जब संघठन के होने वाले कार्यक्रमों शत प्रतिशत हर पदाधिकारी की उपस्थिति रहे। वहीं हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों एक दूसरे की बुराईयां नहीं करनी चाहिए।
जिला प्रभारी नरेन्द्रसिहं ने कहा कि आप लोग संघठन के साथ जुड़े। हम आपके साथ है और अगर आपके कार्य क्षेत्र में कोई समस्या आती हैं। तो हम सभी आपके साथ खड़े रहने का कार्य करेंगे।
बैठक में अलापुर के पत्रकार आशीष भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारिता पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय होकर करें। सक्रिय होकर काम करने में ही पत्रकार की पहचान होती है। इसी क्रम में विचार रखते हुए आईरा संगठन के जिला प्रभारी शकील बक्शी ने कहा कि पत्रकार एक समाजसेवी होता है। सच्ची सेवा से ही पत्रकार की पहंचान होती है।
बैठक में तहसील के सभी टीम के लोगो के आई कार्ड रिन्यूअल के फॉर्म भरवाकर जमा किए गए। इस मौके पर गौरव सक्सेना, रोहित मिश्रा, राहुल नटराज, विनय मिश्रा, विक्रम सिंह, सोमेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, पंकज शाक्य, वीरपाल, अरविंद शर्मा, अहमद हसन, जीशान अंसारी, मोनू शर्मा, हसरतके अलावा अन्य पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।