Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध की जाए निस्तारित : डीएम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध की जाए निस्तारित : डीएम

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध की जाए निस्तारित : डीएम

बदायूँ 2/12/2023 जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सहसवान में जन शिकायतें सुनी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारित करें। शिकायत निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी होना चाहिए। शिकायतकर्ता को शिकायत लेकर पुनः बार-बार दौड़ना ना पड़े। शिकायतों को प्राथमिकता पर शासन की मंशानुसार समय सीमा के अंदर निस्तारण करें। प्राप्त समस्याओं को अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। जमीन संबंधी शिकायतों में राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। जमीन संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

प्रेम गंगा लोक कल्याण समिति के सचिव डॉ0 आदित्य गुप्ता ने शिकायत की है कि अपने डा. आर. एन. गुप्ता इन्स्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर, स्थित ग्राम जौनेरा तहसील सहसवान जिला बदायूँ (उ०प्र०) के लिये एक विद्युत कनैक्शन का आवेदन किया था। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ उझानी द्वारा नये कनैक्शन हेतु 344538.02/-रूपयों का स्टीमेट बना कर दिया गया। प्रार्थी ने इस धनराशि दिनांक 26 जनवरी 2023 को जमा कर दी। परन्तु 11 माह बीतने के पश्चात् भी अभी तक विभाग द्वारा कनैक्शन नहीं लगाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस बीच अनेकों बार संबंधित अधिकारियों से मिला तो वह निरन्तर टालमटोल कर देते हैं तथा शीघ्र ही कनैकशन हो जाने का आश्वासन दे देते हैं। डीएम ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीडीओ को निर्देश दिए कि जनपद में इस प्रकार के जितने भी प्रकरण हैं, उनकी स्वंय जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं, जिससे दोषियों के प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

उन्होंने शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता परख गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को निस्तारण में किसी प्रकार के लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह, पीडी डीआरडीए बलराम कुमार, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय, डीसी मनरेगा रामसागर यादव सहित आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply