रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
डीएम ने आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण
बदायूँ : 1/12/2023 सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। किसी भी बेघर या बेसहारा व्यक्ति को रात्रि में ठहरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल एवं परियोजना निदेशक देवेश कुमार सिंह के साथ प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित शहरी बेघरों हेतु आश्रय स्थल(शेल्टर होम) का गुरुवार को औचक रूप से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी को यहां विभिन्न प्रकार की कमियां देखने को मिली। उन्होंने पाया कि कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं और दीवारों पर सीलन हैं। डीएम में निर्देश दिए की टूटे शीशे व सीलन को ठीक कराया जाए। आश्रय स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, शौचालय और हैंड वॉश के लिए पानी, समुचित सफाई व्यवस्था, पौधारोपण, रंगाई-पुताई, इंटरलॉकिंग आदि समस्त व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण कराया जाए।
यहां ठहरने वाले लोगों को समय से भोजन उपलब्ध हो इसके लिए रसोई भी संचालित कराई जाए। यहां कोई भी बेघर या बेसहारा व्यक्ति को रात्रि में निःशुल्क ठहर सकता है।