Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीएम ने कराई खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने कराई खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

डीएम ने कराई खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

बदायूँ : 01 /12/2023  उप जिलाधिकारियों ने खाद की दुकानों व सोसाइटियों पर सघन अभियान चलाकर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सम्पूर्ण जनपद में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिससे कृषकों को खाद मिलने में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी के संज्ञान में आया था कि कृषकों को खाद मिलने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे फसल की बुवाई में दिक्कत हो रही है और मूल्य से अधिक पर कहीं-कहीं खाद बेचा जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने ओवर रेट बिक्री पर तत्काल विराम लगाने और खाद न मिलने की समस्या का निदान कराने के लिए उप जिलाधिकारियों से छापेमार कार्यवाही कराई है।

सहसवान में स्थित रजत कृषि सेवा केंद्र एवं एवं शिमला बीज भंडार खाद की दुकानों का उप जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय रजत कृषि सेवा केंद्र पर कृषक नरेश पुत्र बाबूराम निवासी नगला बरन उपस्थित मिले। उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें एक कट्टा डीएपी एवं 20 किलो खुली डीएपी लेनी है क्योंकि उनका रकवा कुछ ज्यादा है उनके द्वारा दुकानदार को 1500 रुपए दिए गए हैं दुकान स्वामी के द्वारा 1350 रुपए प्रति बोरी मूल्य बताया है एवं शिमला बीज भंडार पर मिले कृषक जगदीश पुत्र सोहनलाल निवासी आनंदीपुर के द्वारा भी बताया कि दुकान स्वामी द्वारा उन्हें 1350 रुपए का डीएपी का एक कट्टा बताया है इस प्रकार औचक निरीक्षण में दोनों दुकानों पर डीएपी निर्धारित दर पर विक्रय किया जाना पाया गया।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply