Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / विकासखंड म्याऊं की परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मनसा नगला के खेल मैदान में आयोजित किया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विकासखंड म्याऊं की परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मनसा नगला के खेल मैदान में आयोजित किया गया।

रिपोर्ट हरिशरणशर्मा व्यूरोचीफ

विकासखंड म्याऊं की परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मनसा नगला के खेल मैदान में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राजीव दुबे ग्राम प्रधान के द्वारा फीताकाटकर तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्याअर्पण के साथ द्वीप जलाकर शुभाअरम्भ किया गया ।

बदायूँ 21/11/2023 खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण जी के निर्देशन में खेलों का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत उत्साह उत्साह से भाग लिया जिसमें प्राथमिक एवउच्चप्राथमिक के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया साथ ही प्रथम व द्वितीय विजयी प्रतिभागियों पुरूण्कार वितरण किये गये ।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ शाम प्रथम 200 मी प्रथम में अजीत में 400 मीटर में श्यामने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर 400 मी मैं उपासना प्रथम २ही जूनियर वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर में सोमेंद्र 400 मीटर में विशाल वालिका वर्ग में 100 मी स्वाती 200 मीटर में मौसमी 400 मीटर में काजल प्रथम रहे।

खेलकूद प्रतियोगिता में लम्बी कूद ऊचीकूद गोला फेक चक्काफेक कवड्डी खो खो के अलावा वैडमिन्टन का भी आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० अरविन्द कुमार सिंह मे खेलो के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए वच्चो को आर्शीद वाद दियासाथ ही उन्होने कहा कि सभी बच्चो को खेलो मे रुचि लेते हुए खेलो में भाग लेते २हे साथ ही उन्होने आश्वास’न भी दिया कि बच्चो को खेलने के लिए व्यवस्था भी करायी जायेगी इसी के साथ बच्चो को पैनिडल पहना कर पुरुस्कार वितरण किया इसके अलावा सभी बच्चो को भोजन के पैकिट वितरण किये गये।

मुख्य अतिथि डा०अरविन्दकुमारसिहं विशिष्ट अतिथि राजीब दुवे को स्मृति चिन्ह भेट करते हुए आभार व्यक्त किया ।

इस. अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनरायण उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव व्रह्मरिषी मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार कोषाध्यक्ष मोहम्मद अराफात खान अनुराग यादव अजीत सिंह ब्रह्म ऋषि मिश्रा विजयकुमारयादव नदीम खान अंकुर गुप्ता मीरा गुप्ता नेहा शिवाली गुप्ता राजेंद्र शर्मा रवि सैनी पुष्पेंद्र राजवीर सिंह सुनील यादव राजबीर सिंह संजय सिहपुपेन्द्र संजय यादव राकेश मनमोहन अशोक कुमार मनोज प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे।निर्णायकमन्डल में मनमोहनसिहं राकेश दक्ष अभयप्रताप अरविन्द के अलावा अध्यापक बन्धु मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अनंत और आभार राजेश कुमार द्वारा किया गया।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply