Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / लखनऊ विश्वविद्यालय में मनाया गया दीपोत्सव 2023, उप कुलानुशासक सहित अन्य रहे मौजूद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लखनऊ विश्वविद्यालय में मनाया गया दीपोत्सव 2023, उप कुलानुशासक सहित अन्य रहे मौजूद

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर के विधि संकाय में 07 नवंबर 2023 को शाम 05 बजे दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

 दीपोत्सव कार्यक्रम में माननीय उप कुलानुशासक प्रो.मोहम्मद अहमद सर, माननीय विधि संकाय अधिष्ठाता  प्रो. बी 0डी0 सिंह सर, सतीश सर डॉ अभिषेक तिवारी एवम्  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखनऊ उत्तर भाग के प्रचारक श्रीमान सतीश जी, सायं कार्यवाह कार्तिकेय जी , परमजीत जी, शुभम् जी इत्यादि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया गया जो की विगत वर्षों से अधिक ही मनोरम और उत्साहजनक रहा

दीपोत्सव भगवान राम के अयोध्या आगमन के उल्लास में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाया गया।

इस दिन पूरे संकाय को दीपों से सजाया गया एवम लगभग पांच हजार दीपों को प्रज्वलित किया गया।

हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं का आगमन प्रशंसनीय रहा|

कार्यक्रम के संरक्षक कुलानुशासक डॉ0 मोहम्मद अहमद सर थे जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सरलता और सहजता हुई|

इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने प्रसन्नता प्रकट किया, पटाखा दगाया और नृत्य गान भी किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 मोहम्मद अहमद सर, माननीय संकाय अध्यक्ष एवं डायरेक्टर डॉ बी0डी0 , डॉ सतीशसर के द्वारा दीप को प्रज्वलित कर हुआ और समापन वंदे के गान से हुआ|

इस मौके पर विभिन्न शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और भविष्य के लिए ज्ञानवर्धक विचार भी प्रदान किया गया|

कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य रूप से इन छात्रों का योगदान रहा अभिनाथ कुमार, शिवम प्रताप सिंह, रविशंकर, मुकेश श्रीवास्तव, धीरज कुमार, ज्ञानद्वीप द्विवेदी, राज मौर्य इत्यादि छात्रगण।

रिपोर्ट – मुकेश श्रीवास्तव

About mukesh srivastava

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply