मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह भेलसर गांव निवासी दो युवक बाइक से बाराबंकी दवा लेने जा रहे थे।बाइक सवार युवक जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियां का पुरवा ओवर ब्रिज के ढलान के नीचे उतर रहे थे तभी उनके पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दोनो युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और एक को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।इस सम्बंध में हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह पल्सर बाइक से दो युवक बाराबंकी दवा लेने जा रहे थे जिनको मियां का पुरवा पर बने ओवर ब्रिज के ढलान से उतरते ही पीछे से अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रुदौली में एम्बुलेंस से भर्ती कराया गया।जहां डाक्टरों गुफरान पुत्र मोहम्मद इमरान 30 वर्ष निवासी ग्राम भेलसर कोतवाली रूदौली को मृत घोषित कर दिया और भेलसर गांव निवासी संतोष पुत्र सालिक राम 30 वर्ष को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।