Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, पत्रकार के निधन पर आयोजित की गई संगोष्ठी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, पत्रकार के निधन पर आयोजित की गई संगोष्ठी

आशीष सिंह।। CMD NEWS


फतेहपुर, बाराबंकी। नवयुग हिंदी दैनिक के पत्रकार स्व मो आरिफ खान के आकस्मिक निधन पर आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की फतेहपुर इकाई द्वारा पारिजात आईटीआई इसरौली मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता क़मर फाउंडेशन के संस्थापक मौलाना मेराज ने की एवं संचालन एप्जा के फतेहपुर इकाई के महामंत्री फहीम सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर गोष्ठी मे उपस्थित एप्जा के बाराबंकी जिला इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने स्व मो आरिफ के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं स्व आरिफ के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की ओर से शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहयोग किया जायेगा। अध्यक्षता कर रहे मौलाना मेराज ने कहा कि स्व आरिफ बहुत निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करते थे और अपनी लेखनी से गरीब और बेसहारा लोगों की आवाज संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास करते थे। उनके असमय निधन से बहुत दुख हुआ है। इस अवसर बाराबंकी टाइम्स के संपादक अवधेश कुमार ने कहा ने कहा कि स्व आरिफ काफी निडर पत्रकार थे उनका अचानक इस दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखद है। एप्जा फतेहपुर इकाई के अध्यक्ष पत्रकार रिजवान मुनीर ने स्व आरिफ से जुड़ी हुई यादों को याद करते हुए कहा कि पत्रकारिता के लिए काफी जुनून था उनमें एक लंबा समय उन्होंने हमारे साथ पत्रकारिता की असमय साथ छोड़कर स्व आरिफ के चले जाने से बहुत तकलीफ हुई।गोष्ठी में जिला इकाई के महासचिव परमजीत सिंह बाबा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजकुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा,पत्रकार जावेद अख्तर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी के समापन पर 2 मिनट का मौन रखकर स्व आरिफ को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पत्रकार अरविंद मोर्या,सय्यद खालिद महमूद, इज़हार कमर,अबरार खान,कबीर आलम,सय्यद कलीम नईमी,अबरार खान,शिक्षक कमलेश कुमार,अहमद सईद,अधिवक्ता मो नफीस, मो शादाब,रेहान,रामरूप,अफजाल शेख,मुईद अहमद एवं रियाज़ मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply