Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- ट्रैफिक जाम के जाम में फसता जा रहा नानपारा आखिर कब अवैध अतिक्रमण पर कब चलेगा सफाई अभियान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- ट्रैफिक जाम के जाम में फसता जा रहा नानपारा आखिर कब अवैध अतिक्रमण पर कब चलेगा सफाई अभियान

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

जिले के शहर नानपारा में आए दिन जाम लग जाता है नानपारा शहर में अगल-बगल के सैकड़ो गांव के लोग खरीदारी करने नानपारा शहर आते हैं और जम के जाम में फंस जाते हैं, समय की बर्बादी होता हैं वहीं पर एंबुलेंस का फंसना भी आम बात हो गई है।

ज्ञात हो के नानपारा शहर के बाजार में आए दिन जाम का तांडव होता है गोयल तिराहा से कटी तिराहा तक आए दिन जाम लगना आम बात है शहर की स्थित दुकानों के बाहर पटरियों पर अवैध अतिक्रमण के कारण जाम लगता है वही नगर पालिका के सामने पालिका मार्केट के अगल-बगल पटरियों पर अतिक्रमण है एवं पटरियों पर फल की दुकानदारों ने ठेले खड़े करके पटरियों पर फल रखकर जाम की दशा बना देते हैं कई बार देखा गया है कि अति आवश्यक सेवाओं की वाहने इस जाम में फंस जाता है इसी मार्ग पर थाना कोतवाली नानपारा, आदर्श नगर पालिका नानपारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा एवं राजा बाजार पुलिस चौकी स्थित है जिस कारण से आए दिन पुलिस की गाड़ियां एवं सरकारी एंबुलेंस इसी मार्ग से होकर निकलती है और जाम में फंस जाती है, कुछ लोगों ने बताया कि यदि शहर के किनारे की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए तो जाम की समस्या से अधिक स्तर तक निजात मिलना तय है, दिन में कई बार ट्रैफिक जाम होता है जिससे नागरिकों को भारी समस्या होती है।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply