Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नेपालगंज मैराथन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों एव छात्रों के लिए सुनहरा अवसर: टी एस ठाकुरी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नेपालगंज मैराथन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों एव छात्रों के लिए सुनहरा अवसर: टी एस ठाकुरी

नेपालगंज में आयोजित होगा अंतराष्ट्रीय मैराथन

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

रुपईडीहा बहराइच। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के नेपालगंज में 9वा अंतरराष्ट्रीय नेपालगंज मैराथन दौड़ 25 नवम्बर को होने जा रहा है।नेपाल के क्रिएटिव हैंड्स नामक संस्था यह आयोजन पिछले 9 वर्षों से करवा रही है।जो इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर किया जा रहा है। क्रिएटिव हैंड्स के संस्थापक टीएस ठाकुर ने बताया की पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत व नेपाल के बहुत से सामाजिक संगठन, खिलाड़ी और आम जनमानस बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। जिसमें फिल्मी सितारे, मिस नेपाल सहित बड़े-बड़े सेलिब्रिटीयो की भी सहभागिता होगी। टी एस ठाकुरी ने कहा की भारतीयों के लिए खासकर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों एवं छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है क्योंकि उत्तर प्रदेश में कोई भी मैराथन संस्था नहीं है भारत में सिर्फ मुंबई मैराथन और देहरादून मैराथन ही होता है।इसलिए उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक यह सुनहरा अवसर है वे लोग इस अंतरराष्ट्रीय मैराथन में शामिल होकर अपना भविष्य सुधार सकते हैं क्योंकि हमारी संस्था अंतरराष्ट्रीय मैराथन संस्था से मान्यता प्राप्त है इसलिए इस मैराथन संस्था का प्रमाण पत्र आपको नौकरी सहित बहुत से क्षेत्र में काम आ सकता है।उन्होंने बताया की 25 दिसंबर को सुबह 7 बजे दौड़ शुरू कर दिया जाएगा जो नेपालगंज के नगरपालिका कार्यालय से शुरू होकर कोहलपुर होते हुए फिर वापस नगरपालिका कार्यालय के पास समाप्त हो जायेगा।ये मैराथन 42 किमी, हाफ 21 किमी 10 किमी व 5 किमी का है। इस मैराथन में सामिल होने के लिए ऑनलाइन रजि0 17 नवम्बर से संस्था के वेबसाइट www.nepalgunjmarathon.com पर जाकर किया जा सकता है।नेपालगंज मैराथन अंतरराष्ट्रीय मैराथन संस्था एम्स से संबद्ध है व उससे मान्यता प्राप्त है।नेपाल की यह पहली मैराथन संस्था है जो एम्स से मान्यता प्राप्त है।उन्होंने बताया कि इस दौड़ में स्कूली बच्चे भी शामिल हो सकते हैं कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 के बच्चे का अलग अलग स्पर्धा करवाया जायेगा। नेपालगंज मैराथन के टाइटल स्पॉन्सर नेपाल के प्रतिष्ठित व्यापारी के एल दुग्गल ग्रुप के धारा तेल ने किया है। पार्टनर स्पॉन्सर में के एल दुग्गड़ ग्रुप का ज्ञान खाद्य पदार्थ, शिखर प्लाई एवं सागरमाथा सीमेंट, राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक, होटल सोल्टी,मेरा प्लेनेट सहित बहुत से संस्थाओं ने सहभागिता किया है।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply