रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। विकास खंड कैसरगंज के अंतर्गत नौगैइयां से मंगल मेला जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया धस कर छतिग्रस्त होने से राहगीरों के आवागवन में बड़ी परेशानी हो रही है।नौगैइयां से मंगल मेला मार्ग पर सहाय पुरवा गांव के पास पुलिया छतिग्रस्त होने कारण लोगों को आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है।
बताते चलें कि यह सड़क तहसील मुख्यालय कैसरगंज को जोड़ती है।और मंगल मेला को जाने का यही एक सीधा मार्ग है। सिंगल सड़क होने के कारण सड़क पर आवागमन में सड़क पर भीड़ रहती है।और इस पुलिया के टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय निवासी बजरंगबली मौर्य, साहिल मिश्रा, शिवम् मिश्रा, ललित कुमार, राकेश कुमार मौर्य आदि लोगों ने प्रशासन से अविलंब सड़क की पुलिया को सही करवाने की मांग की है।