रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
जनपद में धूम-धाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
बदायूँ : 31 अक्टूबर। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल के साथ आधुनिक भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के प्रवर्तक सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। डीएम ने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाते हुए सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
जनपद में “राष्ट्रीय एकता दिवस“ के रूप में धूम-धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को “राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।“
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह हमारे राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने एवं राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने का एक विशेष अवसर है, सरदार पटेल जी द्वारा देशी रियासतों तथा ब्रिटिश भारत का सम्मेलन कर आधुनिक भारत की नींव रखी। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा रैली व “रन फॉर यूनिटी“ के कार्यक्रम संपन्न किए गए। विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में आधुनिक भारत के शिल्पी,सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता,आयोजित की गई। स्कूलों में छात्र – छात्राओं द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटक के मंचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा “रन फॉर यूनिटी“ के कार्यक्रम आयोजित किए गए और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।