रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
मोतीपुर थाना के एक सिपाही पर आरोप लगा है कि युवक को केस में फंसाकर केस वापस लेने का दवाब बना रहे हैं। यह आरोप जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र चौधरी गावँ रहने वाले अफतार अहमद नाम के युवक ने लगाया है। इसको लेकर अफतार अहमद ने पुलिस अधीक्षक बहराइच से शिकायत की है। अफतार अहमद का कहना है कि बीते 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे थाना मोतीपुर में तैनात कॉन्स्टेबल दीपक यादव उसके विपक्षी जमील अहमद के साथ उसके घर आकर धमकी दी है।
#बहराइच– सिपाही पर आरोप, विपक्षी संग घर आकर दी फर्जी केस में फंसा देने की धमकी, केस वापस लेने का बना रहे दवाब, पीड़ित ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत#NEWS #BreakingNews #UPPolice#khaki@bahraichpolice @Uppolice @dgpup @digdevipatan @DMBahraich @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/17USdgCc50
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) October 30, 2023
पीड़ित का कहना है कि उसने एक फौजदारी परिवाद माननीय न्यायालय एफटीसी-| एसीजीएम के न्यायालय पर अफसार अहमद बनाम जमील अहमद आदि वाद सं. 9290/2023 योजित कर रखा है जो विचाराधीन है। जिसे वापस लेने का दबाव उक्त सिपाही द्वारा बनाया जा रहा है। पीड़ित अफतार अहमद का कहना है कि मोतीपुर थाना में पदस्थापित पुलिस दीपक यादव ने उसे व उसके सम्पूर्ण परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर हाथ पैर तोड़ने व फर्जी मुकदमें में जेल भेजने व उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी है।