रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – मेधा ऋषि आश्रम का होगा सुंदरीकरण
विधायक ने मेधा ऋषि आश्रम पर विश्राम गिरी निवास का किया भूमि पूजन
अयोध्या – विधानसभा रुदौली के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम से थोड़ी दूरी पर घने जंगलों के बीच स्थित मेधा ऋषि आश्रम के दिन अब बहुर गए है।यहाँ रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के प्रयास से आश्रम का सुन्दरीकरण कराया जाएगा।जिसके लिए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सोमवार को माँ कामाख्या धाम,सुनवा स्थित घने जंगलों के बीच मेधा ऋषि आश्रम पर महात्माओं के लिए विश्राम गिरी निवास का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
विधायक रामचंद्र यादव के अथक प्रयास से घने जंगलों के बीच स्थित मेधा ऋषि आश्रम का सौन्दरी करण होने जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार को महात्माओं के निवास के लिए विश्राम स्थल की भूमि पूजन कर नींव रखी गई।विश्राम गिरी निवास का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।यहाँ जर्जर आश्रम बना हुआ था जिसका अब सुन्दरीकरण हो सकेगा।
इस दौरान माँ कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल,तेज तिवारी,भगवत शरन यादव,सोनू यादव,उमा शंकर सिंह,राकेश यादव,रमेश सिंह प्रधान,विजेंदर शर्मा,नीरज सिंह, जगन्नाथ मौर्या ,राम कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।