Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / लखनऊ- संघ की सेविका किरन भारती ने लखनऊ में निकाली तिरंगा यात्रा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लखनऊ- संघ की सेविका किरन भारती ने लखनऊ में निकाली तिरंगा यात्रा

लखनऊ 27 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेविका किरण भारती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में क्राइच चर्च कॉलेज हजरतगंज में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया तिरंगा यात्रा में गगन भेदी नारे लगे ,,पी यूं के हमारा है, हम लें के रहेंगे, खंड-खंड भारत किया है तुमने,,अखंड बनाएंगे हम इन नारों से आकाश गुंजमान हो गया तिरंगा यात्रा हजरतगंज से होते हुए जी, पी ,ओ ,मार्ग व अटल चौराहा विधानसभा मार्ग से होते हुए वापस क्राइच चर्च कॉलेज हजरतगंज पहुंचा वहां सभा का आयोजन किया गया सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी भारतीयों की एक ही जाती होनी चाहिए वह है भारतीय और सभी भारतीयों को चाहिए कि जाति धर्म से आगे बढ़कर अपनी पहचान भारतीय के रूप में दें तभी दुनिया में भारत का नाम होगा वर्तमान में भारत खंड-खंड जो हुआ है वह नेहरू और जिन्ना के दिमाग की उपज है थी अगर मौलाना अबुल कलाम आजाद व सरदार पटेल भेजे गए होते तो देश का बंटवारा नहीं होता और ना ही पाकिस्तान बनता पाकिस्तान ना बनता तो तो देश में जो हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत की दीवार नहीं होती जिस तरह से 1857 में मदरसो से निकलकर मौलानाओं ने अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिल्कुल फूंका था उसी तरह आज हिंदुस्तान का मुसलमान चीन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंक कर भारत का सिरमौर कैलाश मानसरोवर को चीन से छीन लिया होता है देश में जो आज जो हिंदू मुस्लिम के बीच जो नफरत की दीवार खड़ी है इसको गिरने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुहिम चलाई है कि समस्त भारतीयों को मिलकर फिर से अखंड भारत बनाना है शुरुआत पी ,यूं ,के ,से करनी है पी ,यूं ,के, को वापस लाना है सभा को समापन की ओर ले जाते हुए संघ सेविका किरण भारती ने कहा भारत का सम्मान बढ़ाना है तोड़ा है तुमने जोड़ेंगे हम खंड-खंड भारत किया है तुमने अखंड भारत बनाएंगे हम इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार स्वयं का किरण भारती कुंवर बासित अली स्वामी मुरारी दास डॉक्टर शौकत आदि भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply