रिपोर्ट सुधीर बंसल
अयोध्या ।देश के आर्थिक विकास हेतु नागरिकों में कर भुगतान हेतु जागरूकता होनी चाहिए। डॉक्टर मनीष अग्रवाल
हमारे देश में अभी मात्र 6% व्यक्ति ही आयकर का भुगतान कर रहे हैं। उक्त बातें डॉक्टर मनीष अग्रवाल चार्टर्ड एकाउंटेंट ने का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। आयकर पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ मनीष अग्रवाल, प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह छात्र कल्याण अधिकारी डॉक्टर बी डी द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। डॉक्टर शिप्रा सिंह के नेतृत्व में वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र/छात्राओं को ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ उसे अपने व्यवहारिक जीवन में भी उतारना आवश्यक है। अध्यक्ष वाणिज्य संकाय प्रोफेसर डॉ मिर्जा शहाब शाह ने डा मनीष अग्रवाल का परिचय कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर मनीष वाणिज्य संकाय के ही छात्र रहे और सी ए करने के उपरांत मेरे निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ बी डी द्विवेदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा पीयूष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ संदीप श्रीवास्तव,डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर अरशद खान, डाक्टर आशुतोष सिंह, डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी, डॉक्टर आशीष प्रताप सिंह, डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव, डॉक्टर कनक बिहारी पाठक, डॉक्टर वन्दना जायसवाल, डॉक्टर उपमा वर्मा, शोध छात्र सद्दाम खान, एवम रामलखन सिंह के अतिरिक्त छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।