Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

बदायूँ : 17 अक्टूबर।  जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए एमओआईसी को निर्देश दिए स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं। बच्चों का टीकाकरण सही ढंग से कराया जाए, कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। टीकाकरण के सेशन समय से आयोजित किए जाएं। टीकाकरण की नियमित समीक्षा की जाए। टीकाकरण में विकासखंड कादरचौक एवं दहगवां की स्थिति खराब होने पर डीएम ने नाराजगी के व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कार्यों में सुधार लाएं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक मेहनत से अच्छा कार्य करें। आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष ध्यान दें। गर्भवती महिलाओं का समय से रजिस्ट्रेशन किया जाए तथा उनका संस्थागत प्रसव कराया जाए। स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को समय से उपलब्ध हो।

जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाया जाए तथा प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply