रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – ग्रामीण क्षेत्र के लाल का पीजी नीट में चयन, अब मिलेगी एमडी की उपाधि
अयोध्या – गांवों में पलने वाले गुदड़ी के लालों का अक्सर नाम होता है जो खुद के साथ साथ माता पिता व दादा, दादी का भी नाम रोशन करते हैं। जनपद के रुदौली तहसील के कसारी गाँव के पूर्व प्रधान जगन्नाथ सिंह के पुत्र त्रिलोचन सिंह के पुत्र डॉ सिद्धार्थ सिंह ने पीजी नीट में क्वालीफाई कर लिया है अब उनका उच्च चिकित्सक बनने का सपना साकार होगा, सिद्धार्थ सिंह एमबीबीएस के बाद मलेट्री हॉस्पिटल अयोध्या में चिकित्साधिकारी के रूप में तैनात थे और उच्च चिकित्सक बनने की कोशिश में भी लगे रहे, और उनकी कोशिश ने आखिर उनको कामयाब बना ही दिया। डॉ सिद्धार्थ सिंह एमबीबीएस के बाद एमडी की उपाधि भी प्राप्त कर लेंगे। अब उन्हें आगे के ज्ञानार्जन के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज (इलाहाबाद) में करना होगा। डॉ सिद्धार्थ सिंह की इस कामयाबी से क्षेत्र में हर्ष की लहर है। वैसे भी गांवों के गुदड़ी के लालों के करिश्मे अजीब होते हैं, इसका इतिहास गवाह है। फिलहाल सिद्धार्थ सिंह की इस कामयाबी पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने सिद्धार्थ व उनके परिजनों को बधाई दी है।यही नहीं डॉ सिद्धार्थ सिंह बहन डॉ मोनिका सिंह भी वाशिंगटन (अमेरिका)मे IT साइंटिस्ट हैं, इसलिए भी पुरानी कहावत चरितार्थ होती कि होनहार विरवान के होत चीकने पात।