ब्यूरो रिपोर्ट सुनील तिवारी गोंडा से
गोण्डा जनपद के विकास खण्ड पंड़री कृपाल के ग्राम पंचायत पिलखांयी के ग्रामीणों द्वारा दर्जनों शिकायतों के बाद भी यहां नाली का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है।नाली का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को अपने अपने घरों के बाहर व आंगन में गड्ढा खोद कर उसमें घरों में उपयोग किया गया गन्दा पानी एकत्र किया जाता है। जिससे मच्छरों को पनपने में सहायता मिलता है एवं लोगों में संक्रामक रोग होने की सम्भावना बनी रहती है। बरसात के दिनों में गाँव पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई होती है। लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं।
जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।