किसान संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
आशीष सिंह
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट के द्वारा 14 अक्टूबर को देश की तरक्की में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट के द्वारा हर माह रक्तदान का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी रही है जिससे प्रेरित होकर सीओ सिटी बीनू सिंह ने कहा कि हम भी रक्तदान करेंगे। आज महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए खुद सीओ सिटी बीनू सिंह ने रक्तदान कर महादानी बनी और कहा कि रक्तदान करने से किसी को जीवन दान मिलेगा, नारी शक्ति अपने अधिकारों को समझे साथ में जिला उपाध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी ने भी व नगर उपाध्यक्ष जैद अंसारी ने भी रक्तदान किया, और 6 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया रक्तदान करने के लिए जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने निर्मित जिला चिकित्सालय बाराबंकी के ब्लड बैंक में रक्त दान करते हुए कहा कि आज के युग में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीओ सिटी बीनू सिंह, जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी जिला, महासचिव राजकुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, शहाबुद्दीन, फूलचंद यादव, मोहम्मद शकील, इरफान मास्टर, आरती यादव, कुसुम सुषमा देवी, मालती जायसवाल, संजय यादव, अभय जैन, विनोद, अशफाक सिद्दीकी रसूल गुल, मोहम्मद अज्जू, राजू, अरविंद यादव व ब्लड बैंक प्रभारी वीपी सिंह, जिला परामर्शदाता रक्तकोश पंकज वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।