Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित


बहराइच । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्न पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी हेतु शादी अनुदान योजना अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइड बैकवर्ल्डवेलफेयरयूपी डाट जीओवी डाट इन पर दिये गये लिंक शादीअनुदान डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है।
उन्होनें बताया कि शादी हेतु अनुदान योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत आवेदक द्वारा शादी तिथि के 90 दिन पूर्व अथवा 90 दिन के अन्दर आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। आवेदक की बैंक पासबुक की स्पष्ट छायाप्रति, शादी का कार्ड, पुत्री का फोटो, आधार कार्ड, वर-वधु के आयु प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल इत्यादि अभिलेख आवश्यक है। आवेदक का तहसील स्तर से जारी जाति एवं आय प्रमाण पत्र, आय की सीमा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रूपये 46080 एवं शहरी क्षेत्रों के लिए 56460 वार्षिक से अधिक न हो। पेंशन, आईडी क्रमांक आवश्यक है। आवेदन आनलाइन के करने के पश्चात् आवेदन की हार्डकापी, आवेदक के हस्ताक्षर अंगूठा, निशानी सहित सम्बन्धित विकास खण्ड/तहसील कार्यालय में समस्त संलग्नों को जमा किया जायेगा।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply