मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा में आयोजित हुई सांसद सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता
अयोध्या – सांसद मेघा प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक मवई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा के प्रागंण में दिनांक 12/10/2023 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया,इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति का मूल्यांकन संपति से न होकर अपितु शिक्षा से होता है।शिक्षा ही ऐसा क्षेत्र है जिसकी उपयोगिता पर कोई मतभेद नहीं है।उत्तम और संस्कारवान शिक्षा सिर्फ परिवार के उन्नयन में ही सहायक नही होती हैं वरन समाज व राष्ट्र को दिशा व दशा भी तय करती है। विद्यालयों में इस तरीके की प्रतियोगिताओं से बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि विधायक राम चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से मनुष्य का केवल शारीरिक व्यायाम ही नही होता बल्कि इसके जरिए बच्चों में बौद्धिक क्षमता तो बढ़ती है साथ ही सामाजिक सद्भाव व पारस्परिक सहयोग की भावना भी जागृत होती हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए सांसद मेघा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक राम चंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक मवई अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो ने निबंध लेखन, भाषण,चित्र कला,सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेवरा, परोली,रैछ ,रशीद पट्टी,मवई,नौरोजपुर बघेडी, पटरंगा,के बच्चों ने सांसद मेघा प्रतियोगिता भाग लिया। इस कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। लेखन निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा शेख, द्वितीय स्थान परोली शिवांशु, तृतीय स्थान मानसी मिश्रा, प्रथम स्थान तहरीन जहां, उमा धीमान नेवरा, आशा मवई को तृतीय स्थान, भाषण में सुमेरा खातून पारोली प्रथम स्थान,अहमद उवेद पारोली द्वितीय स्थान, दिव्यांशु तृतीय स्थान,कविता में मनीष कुमार प्रथम स्थान, पल्लवी द्वितीय स्थान ,सुमेरा खातून तृतीय स्थान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में पटरंगा प्रथम, भवानी पुर द्वितीय स्थान नेवरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम में विजेताओं को मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह व विधायक राम चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर निर्मल शर्मा, बाबा बाजार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, किशोरी लाल भारती, मां कामख्या धाम नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, वेद प्रकाश जायसवाल,पंकज जायसवाल,प्रधान नेवरा विक्रम यादव, आदि विद्यायल के शिक्षक मौजूद रहे।