रिपोर्ट अंकित अवस्थी
शिवपुर बाजार से जय मां पूर्णागिरि साइकिल जत्था से हुआ रवाना
जिले के शिवपुर बाजार से जय मां पूर्णागिरि साइकिल यात्रा संघ हुआ रवाना और परवेज खान ने पूरी टीम को अंग वस्त्र भेंट कर व प्रसाद खिलाकर विदा करते हुए गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए कहा कि जब तक हम एक दूसरे के धर्म का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक हमारा समाज व देश तरक्की से वंचित रहेगा। अपने धर्म का सम्मान करने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि बाकी धर्मो का अपमान करें, किसी भी धर्म का अपमान अपने समाज व देश का अपमान है बताते चलें जय मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए शिवपुर से साइकिल का जत्था हुआ रवाना जत्था मे महेश वैश्य ,चंदन राजपूत, प्रदीप ,विजय ,दुर्गेश, अभिषेक सोनी ,श्यामू राठौर, हरिशंकर ,अनुज श्याम जी आदि लोगों ने मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शिवपुर से साइकिल पर हुए रवाना जय मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए साइकिल से जब था हुआ रवाना।