Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अभियासा के पास दो बाईकों की आमने सामने जबरदस्त भिडंत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अभियासा के पास दो बाईकों की आमने सामने जबरदस्त भिडंत

रिपोर्ट – हरिशरणशर्मा

अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अभियासा के पास दो बाईकों की आमने सामने जबरदस्त भिडंत

बदायूँ 1/10/2023 शनिवार को अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अभियासा के पास दो बाईकों की आमने सामने जबरदस्त भिडंत हुई थी। जिसमें दोनो बाईकों से दो बाईक सवार नवयुवकों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं शनिवार को म्याऊं निवासी सोहिल गम्भीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार शाम लगभग 5 बजे म्याऊं पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव अभियासा के पास मुरादाबाद-फरूखाबाद एम एफ हाईवे मार्ग पर आमने सामने दो बाईकों की भिडंत जबरदस्त हुई थी। जिसमें दोनो बाईकों पर सवार दो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर, दोनो के शव को कब्जे में लेकर। बदायूं मोर्चरी में भिजवा दिया था। वहीं घायल सोहिल को बरेली के एक निजी अस्पताल में भिजवा दिया था। कस्बा म्याऊँ निवासी सुहेल पुत्र फिरासत और फरमान पुत्र सफ़ी अहमद निवासी म्याऊँ गुरुबार को सुहेल और फरमान दोनों लोग दिल्ली वापस जाने हेतु शनिवार को शाम करीब चार बजे अलापुर एसी बस का टिकट बुक कराने मोटर साइकिल से जा रहे थे। कि उसी समय उधर थाना उसहैत क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर निवासी इदरीश(22) अपनी दबाई लेकर अलापुर कस्बा से वापस अपने गांव घर खेड़ाजलालपुर जा रहा था। जैसे ही इदरीश की मोटर साइकिल थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम अभियासा के पास हाइवे पर पहुची। उसी समय म्याऊं की तरफ से आ रही बाईक से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें म्याऊं निवासी फरमान व खेड़ा जलालपुर निवासी इदरीश की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं म्याऊं निवासी सोहिल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर मौत हो गई।परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल है।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply