रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती
हत्या करने वाला अभियुक्त 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार
बस्ती। बस्ती जिले के थाना सोनहा पुलिस द्वारा हत्या करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है।सम्बंधित अभियुक्त महेश चौहान पुत्र त्रिभुवन को मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अन्दर गुरुवार को समय करीब 01:30 बजे भिरिया बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया है अभियुक्त महेश चौहान पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम रामपुर मुडंरी थाना सोनहा जनपद बस्ती का निवासी है। आपको बताते चलें कि दिनांक-14.09.2023 को थाना सोनहा जनपद बस्ती पर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर मुंडरी अंतर्गत एक महिला फूला देवी पत्नी महेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी है, जिस पर थाना सोनहा पुलिस द्वारा मृतका के शव को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। दिनांक-27/09/2023 को मृतका के भाई द्वारा प्राप्त प्रार्थना-पत्र व मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट (सिर में आई चोटों के कारण) के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अभियुक्त महेश चौहान पुत्र त्रिभवन ने बताया कि मेरी पत्नी बार-बार लड़ाई-झगड़ा करती थी व घर से भाग जाने की धमकी देती रहती थी जिसके कारण मैं तख्त से बार-बार उसका सर लड़ाकर मार रहा था जिससे उसके सिर में लगे चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गई गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेश कुमार सिंह जनपद बस्तीअपराध निरीक्षक दयानंद यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती हे0का0 राघवेन्द्र दुबे, का0 करमजीत यादव, म0आ0 कुमारी प्रिया थाना सोनहा जनपद बस्ती शामिल रहे।