रिपोर्ट – सर्वेश कुमार त्रिपाठी
हरदी से कैनपुरा मार्ग जगह-जगह गड्ढे में तब्दील
5-6 किलोमीटर दूरी की सड़क पर अगर चलना हो तो दो गुना समय लग सकता है और कभी भी दुर्घटना हो सकती है कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के हरदी से कैनपुरा मार्ग पर जगह-जगह पर बने गड्ढे दे रहे दुर्घटना को दावत आपको बता दें वर्ष 2015-16 में हरदी से कैनपुरा मार्ग 289.47 लख रुपए के खर्चे से निर्माण हुआ जिसकी दूरी 5.780 किलोमीटर है 2021 तक इसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी पूरी की गई लेकिन इसके बाद इस मार्ग की दशा देखने वाला कोई नहीं है यह मार्ग मिश्रौलिया सिकटा सुकरौली आदि गांवों को सीधे जिला मुख्यालय मार्ग पर जोड़ती है इस मार्ग पर तमाम विद्यालय होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को झेलना पड़ता है